यह ब्लॉग खोजें

पृष्ठ

गुरुवार, 9 सितंबर 2010

जीवन सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरों के लिए भी है : डॉ. किरन बेदी


सकारात्मक सोच के साथ जीवन के हर संघर्ष को जीने का हौंसला रखने वालों के लिए हर मुश्किल काम आसान होता है। देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी डॉ. किरन बेदी ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने हर मुश्किल काम को आसान बनाया है। 23 सालों से "नवज्योति इंडिया फाउंडेशन" के बैनर तले डॉ. किरन, नारी सशक्तिकरण का अनुपम अलख जगा रही हैं। एक खास मुलाकात के दौरान डॉ. किरन से हुईं बातचीत के मुख्य अंश...

आप एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने समय से पहले भारतीय नारी के बारे में लोगों की सोच बदली और महिला सशक्तिकरण की प्रतीक बनीं, ये सब कैसे संभव हुआ?
इसका श्रेय मेरे मां-बाप को जाता है। अगर मैंने लोगों की सोच बदली है, तो मेरे मां-बाप की सोच ऐसी थी। मेरे पिता जी का कहना था कि 'तुम अपना जीवन खुद बनाओ, तुम किसी से कम नहीं हो, आसमान अनंत है और पढ़ाई तुम्हारा असली धन है।'  मैं कहूंगी की जैसे पंडित नेहरू की सोच अपने बेटी के लिए समय से आगे थी, वैसे ही मेरे माता-पिता की सोच समय से आगे थी। जब मेरे पिता जी से पूछा गया कि उनकी सोच का प्रभाव कहां से आया था? वे कहते थे कि नेहरू जैसे अपनी बेटी के लिए सोचते थे, मैं भी अपनी बेटियों के लिए उसी तरह सोचता हूं। पिता की तरह हमारी मां की सोच समय से आगे थी। यही वजह है कि मेरी सोच समय से आगे रही।

आपकी संस्था "नवज्योति इंडिया फाउंडेशन" में महिलाओं के आत्मसम्मान व स्वावलंबन के लिए किस तरह का अभियान चलाया जा रहा है?
हमारी संस्था "नवज्योत"  उन महिलाओं के लिए काम करती है, जो अशिक्षित, गरीब, कमजोर, असहाय और पिछड़ी हुई हैं। मानसिक रूप से उनमें आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की कमी है। उनकी काबिलियत को कोई पहचानता नहीं है। हम उन महिलाओं में आत्मसम्मान के साथ-साथ आत्म विश्वास, धन कमाने की क्षमता और काबिलता प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं।

आज हर महिलाओं की अपनी-अपनी समस्याएं हैं, ऐसे में आप उन समस्याओं को हल कैसे करती हैं?
हर एक महिला का अपना घरेलू वातावरण होता है, लेकिन कुछ जरूरतें कॉमन होती हैं। आत्मसम्मान, धन, शांति, शिक्षा सबको चाहिए। ये सब चीजें हम उन्हें देते हैं। इन सब चीजों को व्यवस्थित करने की क्षमता उन्हें हम देते हैं। उसके बाद वह अपनी काबिलियत से समस्या को खुद हल करती हैं। इसके अलावा जिसे हेल्प चाहिए, उनके लिए हमारे फैमिली काउंसिलिंग सेंटर चल रहे हैं। वे परामर्श केंद्र से भी सलाह ले सकती हैं।

वर्तमान में आधुनिकीकरण, नारीवाद और महिला उत्थान जैसी तमाम बातें होती हैं, लेकिन आज महिलाओं की जो स्थिति है, उसके बारे में आपकी क्या राय है?
अंतरराष्टरीय स्तर पर अगर हम भारतीय महिलाओं की स्थिति की तुलना करें तो करीब 70 फीसदी महिलाओं की स्थिति भारत में अच्छी नहीं है। ना तो उनके पास हैल्थ इंश्योरेंस है, बच्चों को पढ़ाने के लिए धन और ना ही उनके पास आज़ादी है।
...तो इसके सुधार के लिए जरूरी उपाय क्या हैं?
इसका समाधान यही है कि आज जो दहेज प्रथाएं चल रही हैं, बंद होनी चाहिए। बेटी को पढ़ा-लिखा कर अपने पांवों पर खड़ा किया जाना चाहिए, ताकि वो अपनी काबिलियत को पहचान सके, खुद निर्णय ले सके और आत्मसम्मान से जी सके।

टीवी शो 'आपकी कचहरी' के जरिए कई लोगों को आपने उनका हक दिलाया है, एक तरह से देखा जाए तो आपने इस शो में अपनी भूमिका अदा कर नारी सशक्तिकरण की अलख जगा रही हैं, आप क्या कहना चाहेंगी?
इसका श्रेय स्टार प्लस को जाता है, उसमें भी उदयशंकर को जाता है, जिन्होंने इस प्रोग्राम के जरिए एक नयी सोच दी। दूसरा श्रेय स्वयं को जाता है कि जब उन्होंने मुझे जज के रूप में सेलेक्ट किया। उन्होंने स्पष्टï कहा कि तुम स्वतंत्र जज बनोगी, हम उसमें कोई दखंलदाजी नहीं करेंगे। उन्होंने मुझे कभी नहीं कहा कि आपको यह बोलना है या यह फैसला करना है। जब हमने निर्णय लिया तो वह बिल्कुल वर्तमान स्थिति के अनुसार लिया, जो होना चाहिए। उसमें कोई एक्टिंग नहीं थी, वह सौ फीसदी सही और नैचुरल था।

बतौर जज की भूमिका का अनुभव कैसा रहा?
इसमें मेरे लिए अनुभव कुछ अलग था। इतना भी अलग नहीं था, क्योंकि मैंने 35 साल ऐसे दफ्तर में बैठकर लोगों की बातें सुनी है। कई बार हमारे पास लोग ग्रुप में होते थे। मेरे लिए यह तो बिल्कुल आसान था। एक डंडा मारा कि कहना मान गये। यह शो बहुत ही यूनिक था। एयरकंडीशन में बैठकर फैसला करना और कोई जोर-शोर नहीं और एक घंटे में केस खत्म।


...तो आपने जज की भूमिका निभा लिया। अगर आपको राजनेता की भूमिका यानी राजनीति में आने का मौका मिले तो क्या...?

नवज्योति कबूल है, समाज सेवा कबूल है, राजनीति कबूल नहीं है।

राजनीति में रहकर भी आप समाज सेवा कर सकती है?
हां, जब मैं समझूंगी की अब मेरे लिए सही समय राजनीति में आकर समाज सेवा करने की तो मैं राजनीति में जाऊंगी, वह भी समाज सेवा के लिए, पॉवर के लिए नहीं।

"नवज्योति इंडिया फाउंडेशन"  के लिए जरिए आप गरीब महिलाओं एवं बच्चों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबन बना रही हैं, इसके अलावा और कोई योजना है?

कई क्षेत्र खुले हुए हैं और हर साल एक नया क्षेत्र खुल रहा है। कैदियों के बच्चों की ट्रेनिंग, हेल्थ केयर सेंटर और नशा मुक्ति का केंद्र भी चल रहे हैं। आज यह 'नवज्योति इंडिया फाउंडेशन, जिसे आप देख रहे हैं, इसके पीछे 365 दिन, 250 लोग, हर रोज़ कड़ी मेहतन करके इस जगह पर पहुंचे हैं। यहां कोई आराम से नहीं बैठता है।

आप अपने जीवन में कई मुकाम हासिल किए हैं और काफी लोकप्रिय भी रही हैं, भविष्य का कोई ऐसा सपना, जिसे पूरा करना बाकी है?
सपने नहीं, इस वक्त मैं हकीकतों में जी रही हूं। मेरी संस्थाएं, जिन्हें अब इंस्टीट्यूशन बनाना है। यही मेरा पैशन है। इसलिए मैं इस संस्था के लिए दिन-रात काम करती हूं, ताकि ये कॉलेज, पॉलिटेक्निक्स और टे्रनिंग इंस्टीट्यूट बन जाएं। गरीब महिलाओं और बच्चों के लिए एक बिजनेशन स्कूल बनाना है, होम केयर को एक प्रोग्राम बनाना है, यही मेरा लक्ष्य है और अब हम उन लक्ष्य पर कदम दर कदम आगे बढ़ रहे हैं।

एक सफल इंसान के पीछे किसी न किसी का हाथ होता है, आप अपनी सफलता के पीछे किसका हाथ मानती हैं?
मेरे सफलता के पीछे बहुत सारे हाथ हैं। परिवार में मेरे मां-बाप, बहन, मेरे पति और ससुराल वालों का पूरा सहयोग रहा है। मुझे लोगों से जितनी इज्जत और प्रेम मिला है, यह सब ईश्वर की कृपा है।

ईश्वर में आस्था!
100 प्रतिशत।

आप बहुमुखी प्रतिभा की धनी और जिंदादिल महिला हैं, अपने इस व्यस्ततम कार्य के साथ-साथ परिवार के लिए कैसे समय निकालती हैं?
हर चीज के लिए समय होता है। उसको आप मैनेज करना सीखते हैं, यही तो लाइफ मैनेजमेंट है। कुछ चीजें आप खुद करते हैं और कुछ चीजें आप करवाते हैं।

जब कभी आप फुर्सत में होती हैं तो क्या करना अच्छा लगता है?
मेरे पास हर चीज समय के लिए है, जो मैं सोचती हूं। कई बार मैं कहती हूं कि आज मेरा जीरो डे है, मुझे आज पढऩा है। किसी से मिलना नहीं, कोई डिस्टर्ब मत करना। यही फुर्सत है और यही मेरी हॉबी भी है।

अंतिम सवाल ...आज भी किरन बेदी में किसी कार्य को करने की उतनी ही ऊर्जा और जज्बा है, इसका रहस्य क्या है?
जब तक जीवन है, किसी लक्ष्य के लिए, किसी काम के लिए और किसी कर्तव्य के लिए है। जीवन नहीं है, तो कुछ भी नहीं। जीवन का मतलब सिर्फ अपने जीने के लिए नहीं, बल्कि दूसरों के लिए भी है। इसलिए जब तक जीवन है, ये सब चीजें आपके साथ चलती रहेंगी।





एक परिचय : किरन बेदी

अमृतसर (पंजाब) के एक छोटे से परिवार में 9 जून 1949 को पैदा हुईं किरन बेदी, अपने माता-पिता (प्रकाशलाल और प्रेमलता पेशावरिया) की चार बेटियों में से दूसरी बेटी हैं।

शिक्षा :
प्रारंभिक शिक्षा अमृतसर के कॉन्वेंट स्कूल में हुई। अंग्रेजी साहित्य में उन्होंने स्नातक शिक्षा (1964-68) शासकीय कन्या महाविद्यालय, अमृतसर से पूरी कर राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर (1968-70) की उपाधि हासिल की। सन् 1988 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून में डिग्री प्राप्त की।
 1993 में उन्होंने राष्टरीय तकनीकी संस्थान, नई दिल्ली से उन्होंने सामाजिक विज्ञान में 'नशाखोरी तथा घरेलू हिंसा' विषय पर शोध करके पी.एच.डी. की डिग्री हासिल की। सन् 2005 में किरन बेदी को 'डॉक्टर ऑफ लॉ'  की उपाधि से सम्मानित किया गया।


रुचि:
बहुमुखी प्रतिभा की धनी किरन बेदी को बचपन में टेनिस खेल से काफी लगाव रहा है। अपनी बहनों के साथ उन्होंने टेनिस में कई खिताब भी हासिल किए। ऑल इंडिया और ऑल एशियन टेनिस चैंपियनशिप की विजेता भी रहीं किरन बेदी को उस वक्त 'पेशावर बहनों'  के नाम से जाना जाता था।

पदभार
भारतीय पुलिस सेवा में पुलिस महानिदेशक (ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट) के पद पर पहुंचने वाली किरन बेदी एकमात्र पहली भारतीय महिला थीं, जिसे यह गौरव हासिल हुआ।
इसके अलावा किरन, डीआईजी, चंडीगढ़ गवर्नर की सलाहकार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में डीआईजी तथा यूनाइटेड नेशन्स में भी कार्य कर चुकी हैं।


उल्लेखनीय कार्य
किरन बेदी, अपने कार्यकाल के दौरान कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिससे उनकी अलग पहचान प्रसिद्धि मिली है। तिहाड़ जेल में महानिरीक्षक के पद पर रहते हुए किरन ने वहां के कैदियों को सुधारने के लिए एक मिशन चलाया। उन्होंने कैदियों को योग, ध्यान, शिक्षा व संस्कारों का पाठ पढ़ाते हुए उन्होंने तिहाड़ जेल को 'तिहाड़ आश्रम' बनाया।

ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर, नई दिल्ली, में रहते हुए किरन बेदी की पहचान 'क्रेन बेदी' के रूप में बनीं। उन्होंने नई दिल्ली में पार्किंग वाइलेशन करने पर भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गाड़ी को भी नहीं बक्शा।

पुरस्कार :
किरन को उनके उल्लेखनीय सेवाओं के कई राष्टरीय व अंतरराष्टरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। इनमें से प्रमुख पुरस्कार प्रेसीडेंट गेलेट्री अवार्ड (1979), वीमेन ऑफ दी ईयर अवार्ड (1980), एशिया रिजन अवार्ड फॉर ड्रग प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (1991), महिला शिरोमणि अवार्ड (1995), फादर मैचिस्मो ह्यूमेटेरियन अवार्ड (1995), प्राइड ऑफ इंडिया (1999) तथा मदर टेरेसा मेमोरियल नेशनल अवार्ड (2005) और 'रोमन मैग्सेसे अवार्ड' (1994) से सम्मानित किया गया।

किरन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म
मशहूर ऑस्ट्रेलियाई फिल्मकार मेगन डॉनमेन ने किरन जी के जीवन के उतार-चढ़ाव और संघर्षों को एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'यस मैडम, सर' बनायी है। इस फिल्म में मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री हेलेन मिरेन ने सूत्रधार के रूप में अपनी आवाज दी है। इस फिल्म में किरन जी के संपूर्ण जीवन के सभी पहलुओं व अनुभवों को समेटने का प्रयास किया गया है।

समाजसेवा की पहल
किरन बेदी ने अपने शिक्षा-करियर के साथ-साथ सामाजिक सेवा से जुड़ी रही हैं। समाजसेवा में अपनी रुचि को मूर्त रूप प्रदान करते हुए उन्होंने सन् 1987 में "नवज्योति" तथा 1994 में 'इंडिया विजन फाउंडेशन" नामक गैर सरकारी संस्थान की स्थापना की। "नवज्योति इंडिया फाउंडेशन" के बैनर तले, नशाखोरी पर अंकुश लगाकर, गरीब व जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं की सहायता कर किरन बेदी ने नारी सशक्तिकरण का अनुपम अलख जगाया है। किरन के इस संस्था को यूनाइटेड नेशन्स की ओर से "सर्ज सॉइटीरॉफ मेमोरियल अवार्ड" से भी नवाजा जा चुका है।
हम सलाम करते हैं डॉ. किरन के नवज्योति को, जिसने हजारों गरीब बेसहारे बच्चों एवं महिलाओं को शिक्षित कर आत्मसम्मान, आत्मबल और स्वरोजगार दिया, उन्हें आत्मसबल बनाया है और उनके मन में जीने की ललक पैदा की है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें